Achyutam Keshavam Bhajan Lyrics in Hindi​

अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम श्री कृष्ण जी पर एक प्रसिद्ध भजन है। इस दिव्य भजन में भगवान श्री कृष्ण जी और भगवान श्री जी विष्णु के विभिन्न नामों का गुणगान किया गया है।

‘अच्युत’ यानी जो कभी अपने स्थान से विचलित नहीं होते, और ‘केशव’ यानी सुंदर केशों वाले प्रभु, इन नामों से आरंभ होने वाला यह भजन अपनी मधुर धुन और सरल शब्दों के लिए प्रसिद्ध है।

प्रातः काल की प्रार्थना, भजन संध्या, और धार्मिक अनुष्ठानों में गाये जाने वाला यह भजन, भक्तों के हृदय में विशेष स्थान रखता है।

इस भजन की खासियत यह है कि इसके बोल इतने सरल हैं कि कोई भी भक्त आसानी से इसे गा सकता है, और साथ ही इसमें छुपी आध्यात्मिक शक्ति इतनी गहन है कि यह मन को तुरंत प्रभु-भक्ति में लीन कर देती है।

आज हम आपके सामने इस पवित्र भजन के संपूर्ण बोल प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आप भी इस दिव्य भजन का आनंद ले सकें और इसके माध्यम से भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति में लीन हो सकें।

Achyutam Keshavam Bhajan Lyrics in Hindi​

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

Leave a Comment