मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना लिरिक्स
मेरी विनती यही है राधा रानी
कृपा बरसाए रखना
हे कृपा बरसाए रखना
॥ हे महारानी कृपा बरसाए…॥
मेरी विनती यही है राधा रानी…
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी
जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे
इन सासों की माला में
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ
लगी लगन श्री राधा नाम वाली
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ बृजगलियन में
हे राधा रानी हे महा रानी
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना
॥ हे महा रानी कृपा बरसाए…॥
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने लिरिक्स
मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत, ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत, ये दुनिया क्या जाने…
छवि लगी मन श्याम की जब से,
भई बावरी मैं तो तब से,
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से,
नाता तोड़ा मैंने जग से,
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने,
ये कैसी निगोड़ी प्रीत ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने…
मोहन की सुन्दर सूरतिया,
मन में बस गयी मोहनी मूरतिया,
जब से ओढ़ी शाम चुनरिया,
लोग कहे मैं तो भई बावरिया,
मैंने छोड़ी जग की रीत ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने…
हर दम अब तो रहूँ मस्तानी,
लोक लाज दीनी बिसरानी,
रूप राशि अंग अंग समानी,
हे रत हे रत रहूँ दीवानी,
मई तो गाऊँ ख़ुशी के गीत ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने…
मोहन ने ऐसी बंसी बजायी,
सब ने अपनी सुध बिसरायी,
गोप गोपिया भागी आई,
लोक लाज कुछ काम न आई,
फिर बाज उठा संगीत ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने…
भूल गयी कही आना जाना,
जग सारा लागे बेगाना,
अब तो केवल शाम सुहाना,
रूठ जाये तो उन्हें मनाना,
अब होगी प्यार की जीत ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने…
हम प्रेम नगर की बंजारन,
जप तप और साधन क्या जाने,
हम शाम के नाम की दीवानी,
नित नेम के बंधन क्या जाने,
हम बृज की भोली गंवारनिया,
ब्रह्म ज्ञान की उलझन क्या जाने,
ये प्रेम की बाते है उद्धव,
कोई क्या समझे कोई क्या जाने,
मेरे और मोहन की बातें,
या मै जानू या वो जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने…
शाम तन शाम मन शाम हैं हमारो धन,
आठो याम पूछो हमें शाम ही सो काम हैं,
शाम हिये शाम पिए शाम बिन नाही जिए,
आंधें की सी लाकडी आधार शाम नाम है,
शाम गति शाम मति शाम ही हैं प्राणपति,
शाम सुख दायी सो भलाई आठो याम हैं,
उद्धव तुम भये बवरे पाथी ले के आये दोड़े,
हम योग कहा राखे यहाँ रोम रोम शाम है,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां लिरिक्स
एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां,
जो मै ऐसा जानती, प्रीत करे दुख होय,
नगर ढिंढोरा पीटती, प्रीत ना करिये कोई ॥
एक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
क्या होते है आँसु,
क्या पीड़ा होती है,
क्यू दर्द उठता है,
क्यू आँखे रोती है,
एक बार आँसु तो बहाकर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
जब कोई सुनेगा ना,
तेरे मन के दुखडे,
जब ताने सुन सुन कर,
होंगे दील के टुकडे,
एक बार जरा तुम ताने सुनकर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
क्या जानोगे मोहन,
तुम प्रेम की भाषा,
क्या होती है आशा,
क्या होती निराशा,
एक बार जरा तुम प्रेम करके,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
पनघट पे मधुबन में,
वो इंतज़ार करना,
कही श्याम तेरे खातिर,
वो घुट घुट के मरना,
एक बार किसी का इंतज़ार कर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
एक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे ॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए लिरिक्स
मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ॥
ब्रिज वृन्दावन की महारानी,
मुक्ति भी जहाँ भरती पानी ।
तेरे चरन पड़े चारो धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ॥
मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ॥
करो कृपा की कोर श्री राधे,
दीन जनन की ओर श्री राधे ।
मेरी विनती है आठो याम,
किशोरी तेरे चरनन में ॥
मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ॥
बांके ठाकुर की ठकुरानी,
वृन्दावन जिनकी रजधानी ।
तेरे चरण दबवात श्याम,
किशोरी तेरे चरनन में ॥
मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ॥
मुझे बनो लो अपनी दासी,
चाहत नित ही महल खवासी ।
मुझे और ना जग से काम,
किशोरी तेरे चरण में ॥
मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ॥
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है लिरिक्स
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,
जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥
नाम मेरी राधा रानी का सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जप ले यह नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥
राधा राधा नाम वाली फेरी जिसने माला है,
उस पर रीझ गया मेरा मुरली वाला है जय राधे,
जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥
राधा राधा नाम का तो हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से श्री जी का बरसाना है,
जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥
राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है,
हर्षित’ पे कृपा राधा रानी की बरसती है,
जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥
राधा रानी मेरी है मेरो है बरसाना लिरिक्स
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना,
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना।
कोई कहे वृषभानु दुलारी,
कोई कहे किरत कुमारी,
कोई कहे वृषभानु दुलारी,
कोई कहे किरत कुमारी,
श्री धामा कहे मेरी है,
मेरो है बरसाना,
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना।
एक दिन देखी मैंने,
श्री निधिवन में,
दूजे दिन देखी मैंने,
घेहबरवन में,
जो सखियों ने घेरी है,
मेरो है बरसाना,
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना।
कुटिया भी ले लो,
सामान भी ले लो,
बदले में चाहे मेरे,
प्राण भी ले लो,
ये राख की ढेरी है,
मेरो है बरसाना,
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना।
हरि दासी ने दुनिया,
में धूम मचाई,
क्या खूब लिखती,
गोपाली बाई,
हम भी तो चेरी है,
मेरो है बरसाना,
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना।
श्री राधा रानी मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है,
मेरो है बरसाना।
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा लिरिक्स
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,
श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा॥
॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा,
बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा॥
॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा
गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा
रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा,
गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,
राधा राधा जपते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा॥
॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ॥
श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा॥
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा॥
Also Read: Bhagwat Bhagwan Ki Aarti Lyrics [Hindi + English]